जालंधरः एंड्रॉयड गूगल कीबोर्ड में एक महत्वपूर्ण अपडेट जारी किया गया है। इस नए अपडेट में वन-हेंडड मोड (एक हाथ से टाइपिंग) और अपने हिसाब से कीबोर्ड की लंबाई को रीसाइज़ किया जा सकता है। इसके अलावा कीबोर्ड के डिजाइन में भी कुछ बदलाव किए गए हैंं।
नए अपडेट के बाद एंड्रॉयड गूगल कीबोर्ड में अब बटन के चारों तरफ बॉर्डर डिस्प्ले का ऑप्शन है। इससे गलती से दूसरे अक्षर को टैप करने का अवसर कम होता है। खबर के मुताबिक, वन हैंडेड मोड से गूगल कीबोर्ड को दाएं या बाएं हाथ से इस्तेमाल किया जा सकता है। इसके अलावा फुल साइज़ वर्जन पर जाने के लिए फटाफट टॉगल भी कर सकते हैं।
गूगल के 'इंप्रूव गूगल कीबोर्ड फॉर एवरीवन' के साथ अब यूजर के पास इनपुट में 'छोटे स्निपेट्स' साझा करने का ऑप्शन भी मौजूद है। इसके अलावा कुछ दूसरे नए फीचर भी एंड्रॉयड गूगल कीबोर्ड में शामिल हुए हैं। उदाहरण के लिए स्पेसबार पर टैप और होल्ड करें व कर्सर को फटाफट मूव करने के लिए दायें या बायें करें। गूगल का यह फीचर एप्पल के 3डी टच कर्सर कंट्रोल जैसा है। इससे पहले कई थर्ड पार्टी कीबोर्ड में भी इस तरह के फीचर आ चुके हैं। अब बायीं तरफ स्लाइड कर डिलीट बटन से एक सिंगल अक्षर के सभी शब्दों को भी डिलीट किया जा सकता है।