अब Whatsapp से भी भेज सकते हैं किसी को पैसा, ये है तरीका*
अब Whatsapp से भी भेज सकते हैं किसी को पैसा, ये है तरीका*
नई दिल्ली। अब आप Whatsapp के जरिए भी अपने किसी परिचित को पैसा ट्रांसफर कर सकते हैं। दरअसल यह सर्विस व्हाट्सएप मनी के Chat and Pay के नए फीचर के साथ दी गई है। इसके लिए व्हाट्सएप और पेमेंट प्लेटफार्मFreecharge ने करार किया है। जिसके तहत यूजर्स अब अपने व्हाट्सएप कॉन्टेक्ट्स में से किसी को भी बेहद आसानी से केवल कुछ मिनटों में पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं।
ले या दे सकते हैं पैसाव्हाट्सएप के इस नए फीचर के तहत आप अपने कॉन्टेक्ट्स में से पैसों की रिक्वेस्ट भी कर सकते हैं। यह सब पेमेंट प्लेटफार्म फ्रीचार्ज के साथ टाई-अप की वजह से हुआ है। यह सर्विस Whatsapp Money के चैट एंड पे फीचर के साथ उपलब्ध कराई गई है।
ले या दे सकते हैं पैसाव्हाट्सएप के इस नए फीचर के तहत आप अपने कॉन्टेक्ट्स में से पैसों की रिक्वेस्ट भी कर सकते हैं। यह सब पेमेंट प्लेटफार्म फ्रीचार्ज के साथ टाई-अप की वजह से हुआ है। यह सर्विस Whatsapp Money के चैट एंड पे फीचर के साथ उपलब्ध कराई गई है।
भारत में ऐसा पहली बारआपको बता दें कि भारतीय ई-कॉमर्स वेबसाइट के क्षेत्र में ऐसा पहली बार हुआ है जब किसी कंपनी ने ऐसा कदम उठाया है। हालांकि अभी यह फीचर केवल फ्री चार्ज एंड्रॉयड यूजर्स के लिए ही उपलब्ध है। कंपनी के मुताबिक यह व्हाट्सएप का फीचर नहीं है बल्कि व्हाट्सएप फ्रीचार्ज को एकमात्र माध्यम बना कर यूजर्स को यह सर्विस दे रहा है।
व्हाट्सएप के इस फीचर को ऐसे करें यूज-
- फ्रचार्ज एप के मेन्यू में जाएं और फ्रीचार्ज ऑन व्हाट्सएप पर क्लिक करें।
- एक्सेसिबिलिटी सेटिंग्स में इस विकल्प को अनेबल करें।
- व्हाट्सएप ओपन करें और फ्री चार्ज को फोलो हुए आपको कितने पैसे ट्रांसफर करने है वो लिख कर सेंड करें।
- इसके बाद एक पॉप अप ओपन होगा जिसमें पर तीन विकल्प आएंगे- सेंड, रिक्वेस्ट या रिचार्ज। इसमें से अपने विकल्प को चुनें, बस हो गया आपका काम।
व्हाट्सएप के इस फीचर को ऐसे करें यूज-
- फ्रचार्ज एप के मेन्यू में जाएं और फ्रीचार्ज ऑन व्हाट्सएप पर क्लिक करें।
- एक्सेसिबिलिटी सेटिंग्स में इस विकल्प को अनेबल करें।
- व्हाट्सएप ओपन करें और फ्री चार्ज को फोलो हुए आपको कितने पैसे ट्रांसफर करने है वो लिख कर सेंड करें।
- इसके बाद एक पॉप अप ओपन होगा जिसमें पर तीन विकल्प आएंगे- सेंड, रिक्वेस्ट या रिचार्ज। इसमें से अपने विकल्प को चुनें, बस हो गया आपका काम।