1 रूपए में करें 1GB 3G इंटरनेट डेटा रिचार्ज, ये कंपनी दे रही ऑफर
›
›
Idea Mobile App 1 रूपए में दे रही है 1GB 3G इंटरनेट डेटा Recharge Offerनई दिल्ली। हालांकि की सुनने में भले ही यह अजीब लगे, लेकिन Idea Mobile App के जरिए 1 रूपए में 1GB 3G इंटरनेट डेटा दिया जा रहा है। आइडिया एप का यह ऑफर एंड्रॉयड, विंडोज तथा आईओएस मोबाइल फोन पर दिया जा रहा है।ये है ऑफरआइडिया एप के तहत यह Recharge Offer केवल आइडिया यूजर्स के लिए दिया जा रहा है। इस ऑफर का फायदा उठाने के लिए यूजर्स को पहले अपने मोबाइल फोन में आइडिया एप डाउनलोड करना होगा। इसके बाद यूजर्स को महज 1 रूपए के रिचार्ज में 1जीबी 3जी इंटरनेट डेटा दिया जाएगा। हालांकि इस बातकी अभी कोई गारंटी नहीं की आपको 1जीबी ही डेटा मिले बल्कि यह 100 एमबीतक भी हो सकता है।ऐसे करें रिचार्ज- सबसे गूगल प्ले स्टोर पर जाकर मोबाइल फोन में आइडिया एप डाउनलोड करें।- आइडिया मोबाइल एप डाउनलोड करने के बाद उसें ऑपन करें तथा अपने आइडिया मोबाइल नंबर से रजिस्टर करें।- इसके बाद एप में दिखने वाले 1 रूपए के रिचार्ज ऑफर पर क्लिक करें।- इसके बाद 1 रूपए की अमाउंट डालें और कूपन कोड एपीपी1 डालें।- इसके बाद अपने वेलिड पेमेंट ऑप्शन से 1 रूपए का पेमेंट करें।