.केंद्रीय कर्मचारियों के लिए बुरी खबर
23 अप्रैल 2016, 12:01 PM
केंद्रीय कर्मचारियों के लिए एक बुरी खबर है। दरअसल, सातवें वेतन आयोग के तहत कर्मचारियों को भत्तों का एरियर नहीं मिलेगा। मतलब ये कि उन्हें बढ़ी हुई सैलरी तो 1 जनवरी 2016 से मिलेगी लेकिन भत्ते सितंबर से ही मिलेंगे। सातवें वेतन आयोग के तहत बढ़ी हुई सैलरी सितंबर-अक्टूबर से मिलने लगेगी।

इससे पहले सातवें वेतन आयोग ने सैलरी में 16 फीसदी का इजाफा किया था। वहीं भत्तों में 63 फीसदी और पेंशन में 23.6 फीसदी की बढ़ोतरी का फैसला लिया था। अगर केंद्र के नक्शे कदम पर रेलवे भी ये कदम उठाता है तो रेलवे अपने खजाने में 3800 करोड़ रुपये बचा सकता है।