एक मोबाईल में दो वोट्स एप केसे इन्स्टॉल करते हे
।आजकल हरएक एंड्राइड मोबाइलमें डयुल सिम फेसिलिटी आती हे,याने हरएक मोबाइल धारक के पासे दो सिम नंबर होते हे.वोट्स एप सोसिअल मिडिया में सबसे ज्यादाहॉट फेवरिट हे.हर किसके मोबाइलमें वोट्स एप एपलीकेशन होती हे मगर तकलीफ ये हे हम एक मोबाइलमें एक वोट्स एप इन्स्टॉल कर सकते हे,हमारा दूसरा सिम नंबर होता हे उस नंबर का वोट्स एप इन्स्टॉल नहीं कर सकते,पर हम आज आपको बताते हे की अपनेएक ही एंड्राइड मोबइलमें दो वोट्स एप केसे इन्स्टॉल करे,आपके मोबाईल में एकरेग्युलर Whats App इंस्टोल किया होगा.यहाँ पर निचे दुसरे Whats App2 डाऊनलोड की लिंक दी हे उस पर क्लिक करने से आपके मोबाईल में Whats App2 डाऊनलोड हो जायेगा उस एप्लीकेशन को अपने मोबाईल में इंस्टोल करके ओपन करे और उसमे अपना दूसरा मोबाईल नंबर एन्टर करेक अपना वेरिफिकेशन करे इस तरह आपका दूसरा Whats App शरु हो जायेगा.अगर आपको ये पोस्ट अच्छी लगे तो निचे कोमेंट बोक्स में आपकीकोमेंट जरुर लिखे.